Haryana Ration Depot Online Form 2023: Last Date Extended

Haryana Ration Depot Online Form 2023: हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार 29 जुलाई 2023 को ‘फेयर प्राइस शॉप’ पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से 3224 राशन डिपो के लिए आवेदन मांगे गए है। राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार 07 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हरियाणा सरकार 2382 राशन डिपो की कमान महिलाओं को देगी जो कि कुल डिपो का 33 फीसदी है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Important Date:

Application Begin29 July 2023
Last Date14 August 2023
List Out Date01 September 2023

Haryana New Ration Depot Fees:

  • PDS License Fee: Rs. 2000/-
  • Security Amount: Rs. 5000/-

Eligibility For Haryana Ration Depot:

  • हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12वी पास होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 

How To Fill Haryana Ration Depot Online Form 2023:

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़ले। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरें। 
  • फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें। 
Haryana Ration Depot Online Form 2023

Important Link:

Last Date Extended NoticeCLICK HERE
Apply OnlineCLICK HERE
Official NotificationCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Join WhatsApp GroupCLICK HERE

FAQ:

Q.1 Haryana Ration Depot Online Form 2023 Application Start?

29 July 2023

Q.2 Haryana Ration Depot Online Form 2023 Last Date?

14 August 2023

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.