Gurugram Bus Stand: विश्वभर में साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम शहर का एक मात्र बस सस्टैंड, जिसकी अब तारबंदी कर दी गयी है | तारबंदी इसलिए कर दी गयी है क्योकि यह इमारत 8 साल पहले कंडम घोषित कर दी गयी थीऔर जिसको बनाने का कोई इरादा भी नहीं है, वैसे तो गुरुग्राम में प्लान तो मेट्रो के विस्तार का भी मनाया जा रहा है, हेलीहूब का भी प्लान बनाया जा रहा है, ललेकिन शहर का एकमात्र बस स्टैंड सरकार से बन नहीं पा रहा है |
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कैसे गुरुग्राम का एकमात्र बस स्टैंड गिरने की हालत में है |
![Gurugram Bus Stand: जिस शहर के एकमात्र बस स्टैंड की कर दी तारबंदी उसका नाम है साइबर सिटी, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर Gurugram Bus Stand](https://haryanakaushalrojgarnigam.com/wp-content/uploads/2023/04/Gurugram-Bus-Stand.png.webp)
Gurugram Bus Stand
गुरुग्राम शहर जिसने पुरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है, अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी हुई है साइबर सिटी के नाम से मशहूर हुआ इस शहर में बहुत सी कंपनी के दफ्तर है जैसे: Google, Maruti, etc. और अन्य बहुत सी कम्पनियो के दफ्तर गुरुग्राम में है, यहाँ देश का पहला प्राइवेट पाटनर्शिप मेट्रो है जिसका नाम दिया गया रैपिड मेट्रो |
क्या आपको पता है गुरुग्राम में एकमात्र बस स्टैंड है और वो भी अब शायद मर चूका है, मर इस लिए गया है क्योकि अब इस बस स्टैंड की तारबंदी कर दी गयी है |
साल 2015 में, गुरुग्राम के सबसे पुराने और एकमात्र बस स्टैंड को कंडम घोषित कर दिया गया था और ये ऐलान कर दिया गया था कि इस इमारत के निचे खड़ा होना खतरनाक साबित हो सकता है और ये इमारत कभी भी गिर सकती है लेकिन न जिला प्रसाशन ने और न ही हमारी सरकार ने कोई कदम उठाया और 8 साल से इस एकमात्र बस स्टैंड को ऐसे ही छोड़ रखा है और पिछले सप्ताह ही इस बस स्टैंड की तारबंदी कर दी गयी |
तारबंदी करने का मुख्य कारण है कि कोई भी इस इमारत के निचे न आये जिसे किसी कोई हादसा ना हो
लेकिन लोगो की मजबूरिया इस तपती हुई गर्मी में आखिरकार जाये कहा, गुरुग्राम का एकमात्र बस बस स्टैंड जहाँ से हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देहरादून, राजस्थान व अन्य कई राज्यों की बसे यहाँ से चलती है लेकिन इसके बावजूद भी आप देख सकते है |
तारबंदी इस लिए की है ताकि लोग इस इमारत के निचे न आये ललेकिन इस ताप्ती गर्मी से बचने के लिए लोग मज़बूरी में इस इमारत के छज्जे के निचे छाव में खड़े है, हलाकि लोगो को सहूलियत देने के लिए यहाँ पर टीन सैड के कुछ केबिन बनाये गए है लेकिन ये भी इस ताप्ती गर्मी में गरम हो जाएगंगे और इनके निचे खड़ा होना दुर्बर हो जायेगा बहुत से लोग ऐसे है तो अपनी बसों का इंतजार धुप में ही कर रहे है | रोजाना हजारो मुशफिर इस बस स्टैंड से होकर जाते है लेकिन ना जिला प्रशासन का इस पर कोई ध्यान है और न ही सरकार का, जबकि हरयाणा सरकार प्लान कर रही है की गुरुग्राम में हेलीहूब बनाया जायेगा
![Gurugram Bus Stand: जिस शहर के एकमात्र बस स्टैंड की कर दी तारबंदी उसका नाम है साइबर सिटी, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर Gurugram Bus Stand](https://haryanakaushalrojgarnigam.com/wp-content/uploads/2023/04/20200721132L.jpg.webp)
पिछले कुछ समय के किये गए दावे
इंटर स्टेट बस स्टैंड को मंजूरी
स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि इंटर स्टेट बस स्टैंड को नेशनल हाईवे के नजदीक नाहरपुर में सरकार ने पास कर दिया गया है। जल्द ही बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं पुराने बस स्टैंड की जगह नया सिटी बस स्टैंड बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड में घर बैठे करे आपने फोटो अपडेट
50 हजार से अधिक यात्री करते हैं सफर
गुड़गांव बस स्टैंड से रोजाना लगभग 500 से अधिक बसें चलती हैं और रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। सुविधा के नाम पर बस स्टैंड पर कुछ नहीं है। बस स्टैंड में ना तो पूछताछ केंद्र है और टॉयलेट। प्रतीक्षालय भी नहीं है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी यहां गर्ल्स स्टूडेंट्स और महिलाओं को उठानी पड़ती है।
रोडवेज महाप्रबंधक दावा
राजीव चौक पर बनेगा नया बस स्टैंड
गुड़गांव डिपो के महाप्रबंधक गौरव अंतिल से बात की गई तो उनका कहना था कि रोडवेज की पांच एकड़ जमीन राजीव चौक पर है। वहां पर बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अब देखना ये होगा कि गुरुग्राम के एकमात्र बस स्टैंड पर सरकार कब ध्यान करती है
इस खबर को लेकर अपनी राय हमें Comment करे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे