लम्बे समय से जर्जर हुई पड़े गुरुग्राम रोडवेज बस अड्डे को जल्दी ही सेक्टर 36 में शिफ्ट किया जायेगा | HSIIDC से गुरुग्राम रोडवेज को जमीन ट्रांसफर का प्रोसेस शुरू हो गया है जमीन ट्रांसफर होने के 2 साल में ही गुरुग्राम का सबसे विशाल बस स्टैंड तैयार कर दिया जायेगा और सेक्टर 36 से ही बसों का संचालन किया जायेगा
गुरुग्राम रोडवेज का पूरा बस अड्डा
गुरुग्राम का वर्तमान बस अड्डा आदर्श नगर, सेक्टर 12 में है जिसकी हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है | इस बस स्टैंड की बिल्डिंग पुराणी होने के करना यह बस स्टैंड का कुछ हिस्सा यात्रियों के लिए निलंबित है और बस स्टंड के संचालन के लिए कुछ अस्थायी बुथ बनायेगे गए है जिसे यह बस स्टैंड चलाया जा सकते |
सेक्टर 36 में बनेगा नया स्टैंड
हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा बैठक में अधिकारियो ने जर्जर हुई बस स्टैंड के बारे मे वार्तालाप और बताया गया की वर्तमान बस स्टैंड बिल्डिंग से प्लास्टर गिरने की घटना भी हो चुकी है | HSIIDC से गुरुग्राम रोडवेज को जमीन ट्रांसफर जकी जा रही है जिसे बाद सेक्टर 36 में नए बस स्टैंड बनने का कार्य शुरू किया जायेगा और 2 साल में नए बस स्टैंड को बना कर तैयार कर दिया जायेगा |
वर्तमान बस स्टैंड के कारण यहाँ जाम भी बहुत लगता है | इस बस स्टैंड की जमीन को बाद में ऑटो स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा जिसे यहाँ जाम की स्थिति ना बने
हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से वर्तमान में हरियाणा के कई जिलों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्थानों के लिए बस सेवा संचालित की जाती है। नया बस अड्डा बनने के बाद इन सभी को सेक्टर-36 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।