गुरुग्राम :- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने Gurugram का दौरा किया. दौरे के दौरान जनसभा में डिप्टी सीएम में एक बड़ी जानकारी भी साझा की. गुरुग्रामवासियों के लिए यह खबर बेहद अच्छी होने वाली है. इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष दीपाली चौधरी, जेजेपी जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि राज राणा, पूर्व विधायक गंगाराम, पूर्व जिला पार्षद दीपचंद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे |
मानेसर में बनेगा महिला नर्सिंग कॉलेज
आपको बता दें कि गुरुग्राम के मानेसर जिले में महिला नर्सिंग कॉलेज (Women Nursing College) का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए IMT एरिया में आठ एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है और इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी भेज दी गई है. डिप्टी सीएम ने बताया कि यह कॉलेज ESI की सहायता से तैयार होगा व यह जिले का सबसे बड़ा नर्सिंग कॉलेज होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज के वक्त में Medical Field में परिवर्तन हो रहे हैं. ऐसे में आगामी समय में यह नर्सिंग कॉलेज हमारी मातृशक्ति को शक्तिशाली करेगा तथा इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे |
विकास की ऊंचाइयों को छुएगा मानेसर
दुष्यंत चौटाला का कहना है कि आने वाले समय में नगर निगम मानेसर विकास की ऊंचाइयों को छू लेगा और यहां पर रोजगार के साथ-साथ युवाओं के लिए अनेक प्रकार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सारी व्यवस्था की जा रही है जिसके सुखद परिणाम आपको भविष्य में देखने को मिलेंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से जनता के हित के लिए बनाई गई नीतियों को लगातार जमीनी तौर पर उतारा जा रहा है |
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे हैं अहम कदम
Deputy CM ने कहा कि राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरियाणा सरकार निरंतर बड़े कदम उठा रही है. सरकार ने पंचायतों में मातृशक्ति को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदान की है और इसके बेहतर Result भी देखने को मिल रहे हैं. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हमारी महिला शक्ति आत्मनिर्भर बनी है. इस दिशा में एक अन्य अहम निर्णय लेकर महिलाओं को राशन डिपो का 33 प्रतिशत आवंटित करने का फैसला भी किया गया है |