Water Metro :- सरकार की ओर से विकास के लिए एक और कदम उठाया गया है. आपको बता दें कि केरल के कोच्चि में वाटर मेट्रो का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 25 अप्रैल को केरल में वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा. आपको जानकारी दे दें कि यह देश की पहली वाटर मेट्रो होगी. यह Metro पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी.
यह परियोजना राज्य का ड्रीम प्रोजेक्ट
शहर में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि वाटर मेट्रो को विकसित किया गया है. इस वाटर मेट्रो परियोजना (Water Metro Project) से एक लाख से अधिक द्वीपवासियों को Benefit होगा. परियोजना कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और टूरिस्ट आधारित पहलों के जरिये भी आजीविका सुधारेगी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे राज्य का “Dream Project” बताया है. आप ये लेख HaryanaKaushalRojgarNigam.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
डिजिटल रूप से बुक कर पाएंगे टिकट
कोच्चि केरल में सबसे घनी आबादी वाले जिलों में शामिल है और इस तरह यातायात की भीड़ को कम करने और कोच्चि झील के किनारे सरलता से पहुंचने के लिए परिवहन के नए तरीके की परिकल्पना की गई है. यात्री कोच्चि 1 कार्ड का Use करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में सफर कर पाएंगे. जों भी सफर करना चाहे वो Digital Mode से Ticket बुक कर सकता है |