SSC OTR One Time Registration 2024

SSC OTR One Time Registration 2024: The Staff Selection Commission has released the Latest Notification for the Fresh One Time Registration (OTR). Interested candidates can fill out the Online Form Link Below.

Short Information:

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission
Post NameAll Upcoming SSC Vacancies
Total PostUpdate Soon
Last DateNA
Application TypeOnline
Official Websitessc.nic.in
Job LocationAll India
Join Telegram GroupCLICK HERE

Important Date:

Application Begin22 February 2024
Last DateNA
Exam DateNotify Soon

Application Fees:

CategoryForm Fees
GEN/OBC/EWS₹ 0/-
SC/ST/PwD/Female₹ 0/-

यह भी देखे:

Age Limit:

  • No Age Limit for OTR.
  • Calculate Your Age- Age Calculator
  • Age Relaxation Extra as per Rules.

SSC OTR One Time Registration 2024 (OTR) क्या है?

  • Staff Selection Commission (SSC) द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एकबारगी पंजीकरण(One Time Registration – OTR) सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।
  • इस सुविधा के प्रारम्भ होने के उपरान्तअभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित व आयोजित होने वाली विभिन्‍न परीक्षाओं के लिये आवेदन करनेहेतु अपनी मूलभूत सूचनाओं एवं विवरण को बारम्बार भरे जाने एवं अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधीअभिलेखों को बार-बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस एकबारगी पंजीकरण(One Time Registration – OTR) सुविधा के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं
  • आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिये आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एक बारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) किया जाना अनिवार्य होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) पूर्णतः निशुल्क होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण हो जाने के उपरान्त प्रारम्भिक अ्हता परीक्षा (Common Entrance Test – PET) सहित आयोग की किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये अभ्यर्थीको पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लियेआवेदक को मात्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुये परीक्षा हेतु निर्धारित फीस कोही जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी का अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एकबारगी पंजीकरण में दिये गयेविवरण के आधार पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख एकबारगी पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे।
  • एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फार्म में भर दिये जाने के उपरान्त इन अभिलेखों को बारबार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • शैक्षिक योग्यता, अर्हता अथवा अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपनेविवरण (Profile) को अपडेट (Update) किया जा सकता है व उनसे संबंधित नये अभिलेखों कोअपलोड किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा एकबारगी पंजीकरण के समय विवरण भरते समय विशेष रूप से सावधानी बरता जाना वई-फार्म को अंतिम रूप से सबमिट किये जाने से पूर्व भरे गये विवरण की भलीभांति जांच कर लिया जाना अत्यावश्यक है।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों को संरक्षित किये जाने हेतु अभ्यर्थीको ई-लॉकर आवंटित किया जायेगा तथा एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के उपरान्त अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण अर्थात उसके नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार कार्डके अंतिम 6 अंक, मूल निवास का प्रदेश (Domicile State), व जाति को संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटलमाध्यम से अथवा अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जायेगा।

How to Fill SSC OTR One Time Registration Online Form:

  • Staff Selection Commission SSC will be Start the One Time Registration Process on 22/02/2024.
  • Following the Simple Step to Registered Online.
  • Step 1: Open the Website ssc.gov.in or Direct Link Will be in this Page Some Useful Important Links Section.
  • Step 2: Click on New Registration Tab
  • Step 3: Students will have to give their basic information such as: Name, Fathers Name, Mother’s Name, Mobile Number, Email Id and High School Class 10 Roll Number.
  • Step 4: Verify Your OTR Profile Details & Submit Registration.
  • Step 5: An OTP will be received on the registered email and registered mobile number of the candidate, he will have to enter it.
  • Step 6: The registration process will be completed; the candidate will see the OTR ID on the screen. Now candidate can take print and screen shot of OTR profile.
  • Step 7: Now the candidate will have to login, to login, the candidate will have to enter his mobile number / email or OTR id along with an OTP which will be received on the registered email and mobile.
  • Step 8: Change SSC OTR ID Password.
  • Step 9: Now the candidate Staff Selection Commission OTR registration process will be completed, now whatever new application comes out, the candidate can apply from the same, can also get the history of the old filling application from the same.
  • For more information, you have to complete the notice issued to SSC OTR.

Important Link:

Apply OnlineRegistration | Login
घर बैठे आपना फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करेCLICK HERE
Official NotificationCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Join WhatsApp GroupCLICK HERE

FAQ:

Q.1 SSC OTR One Time Registration Start Date?

22 February 2024

Q.2 SSC OTR One Time Registration Last Date?

NA

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.