Gurugram News | हिन्दू नेता गिरफ्तार: हिन्दू संगठन से जुड़े एक नेता को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का आरोप है कि इन नेता जी और इनके साथियो द्वारा मस्जिद के सामने तलवारे लहराई गयी थी, कब की है ये घटना और कौन है ये बड़े नेता?
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़ेहिन्दू नेता कुलभूषण भरद्वाज
हालहि में 2 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन एक भव्ये भगवा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दाल, RSS और हिन्दू संगठन से जुड़े सभी कार्येकर्ता इस रैली में शामिल हुई थे | गगुरुग्राम के सेक्टर 5 से शुरू हुई ये यात्रा सदर बाजार से होते हुई डाक खाना चौक तक जानी थी और इसमें बुलडोजर पर भी काफी हिन्दू नेता इसमें सवार थे और सभी नारे लगते हुई इस यात्रा का आयोजन कर रहे थे कि अचानक सदर बाजार के पास जब ये यात्रा पहुंची तो मस्जिद के सामने कुछ समय के लिए यात्रा रोकी गयी थी, ऐसा नहीं है कि ये यात्रा मस्जिद के सामने की रोकी गयी हो, पहले भी यात्रा जगह-जगह रोकते हुई और जय श्री राम के नाम नारे लगते हुई ये यात्रा चली आ रही थी, उस समय हिन्दू संगठन के कुछ नेताओ के हाथ में तलवार भी थी और पुलिस ने इस मामले को सुओ-मोटो यानि की स्व्यं संज्ञान लेते हुई मस्जिद के सामने तलवारे लहराने का मामला दर्ज करते हुई इस मामले में कुलभूषण भरद्वाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था | कई दिनों पहले दर्ज हुआ मामला आख़िरकार गुरुग्राम में आज सिटी पुलिस स्टेशन में कुलभूषण भरद्वाज को बुला कर उनकी गिरफ्तारी डाल दी गयी है
गुरुग्राम पुलिस ने कुलभूषण भरद्वाज के खिलाफ धारा 144 और धारा 153 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उनके साथियो की भी तलाश की जा रही है |
कुलभूषण भरद्वाज के साथियो का कहना है कि ये धारा लगा कर हिन्दू की आवाज दबाई जा रही है, उन्होंने 2 अप्रैल 2023 को रामनवमी का शांतिपूर्वक जलूस निकल गया था और इसकी परमिशन उन्होंने D.C. साहब से ली थी, और उनके द्वारा किसी भी प्रकार के कोई हथियार को नहीं लहराया गया, उन्होंने तलवार केवल अपने देवी-देवताओ के सामान में राखी हुई थी