Go Gas Dealership: एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण

Go Gas Dealership: LPG Go Gas Dealership Online | गो गैस डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण | एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप | एलपीजी गो गैस डीलरशिप हेल्प डेस्क नंबर

Go Gas Dealership को केंद्र सरकार द्वारा देश के रोजगार पैदा करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है । आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी कंपनी गो गैस ने डीलरशिप देने की प्रक्रिया(The country’s largest company Go Gas has started the process of giving dealerships ) को शुरू किया है । अगर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय आरम्भ करना का सोच रहे है तो वह  इलीट गो गैस एजेंसी (Elite Go Gas Agency) के तहत इसकी डीलरशिप ले सकते है । इस लेख में हम आपको Go Gas Dealership के बारे में विस्तार से बताएँगे की कैसे आप गो गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके साथ आपको इस योजना के मापदंड और पात्रता के बारे में बतायेगे ।

Go Gas Dealership

LPG Go Gas Dealership

जो इच्छुक लाभार्थी गो गैस की डीलरशिप लेना चाहते है तो वह  इलीट गो गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है । Go Gas Elite के तहत पुराने गैस सिलेंडर के मुकाबले यह काफी आधुनिक है । यह एलपीजी गो गैस  पारदर्शी और हल्के तथा गैस सिलेंडर ब्लास्ट (It is also transparent and lightweight and gas cylinder blast proof ) प्रूफ भी हैं। इस एलपीजी गो गैस सिलेंडर को आधुनिक तकनिकी से बनाया गया है जिनके बहुत से फायदे है | एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप के तहत, कोई भी व्यक्ति गो गैस की डीलरशिप ले सकता है ।

एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप Highlights

योजना का नामGo Gas Dealership
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://gogas.co/

गो गैस एजेंसी की विशेषताएं

पुराने सिलेंडर का उपयोग करने में लोगों को बहुत ही समस्या होती है इस समस्या का निवारण करने के लिए (Confidence Petroleum India Limited-CPIL) ने न्यू जेनरेशन के गैस सिलेंडर तैयार किए हैं ।जिसकी बहुत सारी विशेषताएं है जो हमने नीचे दी हुई है ।आप इन सभी लाभकारी विशेषताओं को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • ब्लास्ट प्रूफ – गो गैस सिलेंडर की खास बात यह की यह लोगो के लिए 100 % सुरक्षित है  चूकि जो घरों में साधारण गैस सिलेंडर आते है वो थोड़ी से लापरवाही से फटने का डर रहता है ।लेकिन  इसमें किसी भी प्रकार से ब्लास्ट नहीं हो सकता है तो यह आपके परिवार को किसी भी खतरे से सुरक्षित रखता है।
  • कम वजन – घरो में उपयोग होने वाले साधारण सिलेंडर का वजन बहुत ज़्यादा होता है  LPG Go Gas Cylinder अन्य एलपीजी सिलेंडर से वजन में काफी हलके होते है।  इसकी खास बात यह है की आप इसे आसानी से कही भी उठा के रख सकते हैं।
  • जंग मुक्त – इस सिलंडर में कभी जंग नहीं लगता ये अन्य एलपीजी सिलेंडर से अलग है इस सिलेंडर का रंग और डिज़ाइन बहुत ही अच्छा है ।इसमें दिए हुए कुंदे और रेगुलेटर इसकी डिज़ाइन को ख़ास बनाते है ।
  • कम कीमत – यह गैस सिलेंडर गो गैस कंपनी में उच्चतम तकनिकी  की सहायता से बनाया है तथा इसकी दूसरे गैस सिलेंडर से कीमत भी कम है जिसके कारण सभी लोग इस सिलेंडर को  आसानी से खरीद सकते है ।
  • जैसे की आप जानते है की घरो में आये  हुए सिलेंडर में कितनी गैस है इसका पता नहीं चल पाता और गैस की चोरी भी बहुत होती है पर आप जो गैस सिलेंडर में देख सकते है की इसमें कितनी गैस है इसकी सुविधा भी इस जो गैस में दी गयी है ।

गो गैस एलपीजी सिलेंडर के प्रकार

आप अपनी आवश्कतानुसार जो गैस सिलेंडर के 4 आकर में से किसी बीच आकार का खरीद सकते है ।

  • 2 किलो का
  • 5 किलो
  • 10 किलो
  • 20 किलो

LPG Go Gas Dealership कैसे प्राप्त करे?

यदि आप गो गैस डीलरशिप प्राप्त करना चाहते है । तो आपको नीचे दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा ।यहाँ से आपको गो गैस एजेंसी डीलरशिप (Go Gas Agency Dealership) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इससे जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका ब्रोचर (Brochure) डाउनलोड कर सकते हो।

  • Help Desk Number:-  (+91) 76202-50251
  • WhatsApp Number: – (+91) 88888-02167
  • Customer Support: – (+91) 76665-55560
  • Email Support:-  [email protected]

Go Gas Dealership ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी गो गैस डीलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को इलीट गो गैस डीलरशिप को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके मसाने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Contact us का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा ।
एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप
  • आपको इस अपगे पर कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, ई मेल एड्रेस ,मोबाइल नंबर , इसके बाद आपको डीलरशिप लेने है तो डीलरशिप पर सही का निशान लगाना होगा और अगर आपको Connection लेना है तो Connection पर सही का निशान लगाना होगा । फिर अपना संदेश दर्ज करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में Send Now के बटन पर क्लिक करना होगा । इस तरह आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

Contact us

Confidence Petroleum India Ltd.

4th Floor, Landmark Building,

Ramdaspeth, Nagpur – 440012

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.