Amritpal Singh Arrested: 36 दिन से भगोड़े अमृतपाल सिंह ने किया सरेंडर, पंजाब के मोगा गुरुद्वारा मे ली थी शरण

Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस केस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

36 दिन बाद पुलिस क़ो मिली कामयाबी 

आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से गिरफ्त में ले लिया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ आया है. अजनाला कांड के बाद से अमृतपाल पुलिस की पहुंच से बाहर चल रहा था. तीन दिन पहले Thursday क़ो ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर रोका गया था. उसके बाद से सरगर्मियां और तेज़ हो गई थी. आप ये लेख HaryanaKaushalRojgarNigam.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पंजाब के मोगा गुरुद्वारे में था अमृतपाल 

अमृतपाल के सभी साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने Pressure बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया. हो सकता है कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएं. पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह क़ो पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी. Punjab के मोगा गुरुद्वारे में अमृतपाल ने शरण ली थी और 36 दिन से फरार भगोड़े अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने Surrender कर दिया है.

पुलिस लगातार कर रही थी तलाश

जब वह फरार चल रहा था उस दौरान उसने Social Media से कई बार वीडियो Upload किये थे. सबसे पहले पुलिस की तरफ से 18 मार्च क़ो अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए Planning की गई थी. इस दौरान उसके कई साथियों को तो पकड़ लिया गया मगर अमृतपाल भागने में सफल हो गया. तब से Police लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वह भेष बदल-बदलकर लगातार पुलिस से बचता जा रहा था. फिलहाल अमृतपाल पुलिस की हिरासत में आ चुका है.

Join Us:

Join Our WhatsApp Group
Follow Us On Google News
Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.