हरियाणा में PPP फिर बनी सरकार के लिए टेंशन, अब इस वजह से हो रही किरकिरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) बनाने के दौरान राशन कार्ड काटे जाने के मामले में सरकार बैकफुट पर आ गई है. लोगों के विरोध और हंगामे के बाद परिवारों ने दोबारा राशन कार्ड बनवाना शुरू कर दिया है. ऑडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों के कारण जिन 2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड काटे गए थे, उनके राशन कार्ड फिर से बनवाए गए हैं.

PPP

सीएम की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि जो परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध हैं वे स्वेच्छा से सरकारी लाभ छोड़ दें ताकि जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके. वहीं, अंबाला निवासी अजय कुमार ने कहा कि जिस दिन उनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक हो जाएगी, वह खुद सरकार से मिलने वाले सभी लाभों को छोड़ देंगे.

72 लाख बने परिवार पहचान (PPP)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास शिकायतें आती थीं कि पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं और अपात्रों को तरह-तरह के लाभ मिलते हैं. इसके लिए, वर्तमान राज्य सरकार ने एक नया प्रयोग करते हुए प्रदेश के लगभग 72 लाख परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाए हैं. कई टीमों को तैनात कर परिवारों का सर्वे किया गया. इतना ही नहीं, पहले बीपीएल की आय पात्रता सीमा एक लाख 20 हजार रुपये सालाना थी जिसे हमने बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये कर दिया है.

12 लाख बने नए राशन कार्ड

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वचालित राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की और जनवरी माह में लगभग 12.5 लाख नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खाकी राशन कार्ड यानी ओपीएच श्रेणी को समाप्त कर राज्य सरकार ने इसे बीपीएल कार्ड की श्रेणी में जोड़ दिया है. अब पात्र लोगों को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

निजी अस्पताल में है स्वास्थ्य परीक्षण की योजना

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए निरोगी हरियाणा योजना बनाई है. इस योजना के तहत, एक करोड़ से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. अब तक 4.5 लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. सभी अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य जांच की जा रही है. आने वाले समय में निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं से करार किया जाएगा ताकि नागरिकों के टेस्ट जल्द हो सकें.

शिकायत करने के लाभ

संवाद कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की पारदर्शी नीति के कारण पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हितग्राहियों ने कहा कि राशन कार्ड रद्द करने के खिलाफ दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर जिस तरह से उनके राशन कार्ड दोबारा बनवाये गये, वह नागरिकों के प्रति सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाता है.

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.